35 वर्षीय एक्टर ने कोरोना से जंग हारने से पहले लिखा, मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता

Actor Rahul Vohra dies, hours after sharing helpless Facebook post seeking better treatment
35 वर्षीय एक्टर ने कोरोना से जंग हारने से पहले लिखा, मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता
35 वर्षीय एक्टर ने कोरोना से जंग हारने से पहले लिखा, मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स फिल्म अनफ्रीडम में नजर आए 35 वर्षीय एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। राहुल वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से मदद की अपील की थी। इससे पहले 4 मई को राहुल ने अपने फेसबुक हैंडल कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि अस्पताल में चार दिन हो चुके हैं लेकिन सेहत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। वह किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट होना चाहते थे।

राहुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "मैं कोविड पॉजिटिव हूं। एडमिट हूं चार दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं है। क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहा ऑक्सीजन बेड मिल जाए, क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा है और कोई देखने वाला नहीं। मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं, क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे। राहुल ने अपनी जिंदगी की जंग हारने से पहले फेसबुक पर एक और पोस्ट किया। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग कर अपनी बेबशी जाहिर करते हुए लिखा था, "मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता। तुम्हारा राहुल वोहरा।" साथ ही उन्होंने लिखा, "जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।"

डायरेक्टर अरविंद गौर ने अपनी पोस्ट में राहुल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अरविंद गौर ने लिखा, "राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। कल की ही बात है जब उसने मुझे बताया कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता। उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।"

Created On :   9 May 2021 11:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story