टेलीवजिन शो 'कहीं तो होगा' और 'सच का सामना' करने के बाद राजीव ने फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि जो शोहरत उन्होंने टीवी पर हासिल की। फिल्मों में उसे हासिल करने में नकामयाब रहे। राजीव अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। सीरियल 'कहीं तो होगा' में उनकी को स्टार आमना शरीफ से उनका रिलेशन काफी चर्चा में रहा।
- कर्नाटक में हरिद्वार कुंभ से वापस आने वाले लोगों के लिए RT-PCR टेस्ट किया गया अनिवार्य
- ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
- कुंभ की अवधि में नहीं होगी कोई कटौती, समय सीमा पर ही समाप्त होगा मेला- उत्तराखंड सरकार
- कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा- स्वीमिंग पुल बंद हैं लेकिन शाही स्नान में नहा सकते हैं
- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाई की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
राजीव खंडेलवाल का 44 वां जन्मदिन आज, इस सीरियल से बने थे स्टार

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टेलीविजन के फेमस एक्टर राजीव खंडेलवाल आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सीरियल 'कहीं तो होगा' से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर राजीव, शैतान, 'साउंड ट्रैक', 'टेबल नं 21' , 'विल यू मैरी मी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में में काम कर चुके हैं। 16 अक्टूबर 1975 को राजस्थान के जयपुर शहर में जन्में राजीव के बारे में जानते हैं कुछ बातें।


बहुत कम लोग जानते हैं कि राजीव को खाना बनाना बहुत पसंद है। जब भी उनके पास वक्त होता है। वह अपना खाना खुद बनाना पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वेब सीरीज भी की थी। जिसका नाम था कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला। इस वेब सीरीज में वे शेफ की भूमिका में थे।