मां सलमा के बर्थडे पर सलमान ने दी शानदार पार्टी, Ex भाभी भी पहुंची
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुक्रवार रात सलमान खान ने पूरे परिवार के साथ अपनी मॉम का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सलमान की बहन अर्पिता के घर पर एक जबरदस्त पार्टी हुई। पार्टी के दौरान की जो तस्वीरें आई हैं, उनमें सलमान, अरबाज और सोहैल खान इन तीनों भाइयों के अलावा सलीम खान, हेलन और मलाइका अरोड़ा सब मौजूद नजर आ रहे हैं। सलमान खान अपनी मॉम से बेहद प्यार करते हैं। हाल ही में वो "भारत" की शूटिंग के दौरान अपनी मॉम संग माल्टा में कुछ वक्त गुजारने पहुंचे थे। बहरहाल, आप जानते ही हैं कि सलमान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की हैं। उनकी दोनों पत्नियां हैं सलमा खान और हेलन। हाल ही में हेलन का भी जन्मदिन बीता है और अब सलमा अपने परिवार संग इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं। हेलन भी इस पार्टी में मौजूद दिखीं। हेलन और सलमा का रिश्ता बेहद खास है। हेलन के अलावा परिवार से सीमा खान आदि भी इस पार्टी में शामिल रहीं।
अरबाज खान इन दिनों हर जगह अपनी नई गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ नज़र आते हैं। मॉम के बर्थडे पार्टी में भी वो जॉर्जिया के साथ ही नजर आये। इस दौरान सबसे ज़्यादा ध्यान मलाइका अरोड़ा खान ने खींचा। अरबाज़ ख़ान से डिवोर्स लेने के बाद वो इस परिवार संग कम ही मौकों पर दिखी हैं। मलाइका-अरबाज़ के बेटे के अलावा उनकी बहन अमृता अरोड़ा और मलाइका के पिता भी इस पार्टी में मौजूद थे। सलमा खान के बाद अब उनके बेटों अरबाज खान और सलमान खान का भी बर्थडे आ रहा है। अरबाज का 20 को और सलमान का 27 दिसंबर को बर्थडे है। मतलब अभी सलमान के परिवार में जश्न का दौर यूं ही जारी रहने वाला है।
अपने शो 'दस का दम' पर भी सलमान ने कई मौकों पर मां को याद किया है और उनसे जुड़ी बातें बताई हैं। सलमान ने इसी शो पर बताया था कि करीब 17 साल की उम्र तक वो अपनी मॉम की गोदी में सोते थे। सलमान अपनी मॉम के बर्थडे पर बेहद खुश नजर आए। दस का दम में ही सलमान ने बताया था कि अभी भी जब घर के आस-पास पुलिस की गाड़ी का हॉर्न बजता है तो मां उनकी तरफ देखने लगती हैं। बहरहाल, इस पार्टी में सलमान के पिता भी सभी सदस्यों संग इस अंदाज में नजर आए।
Created On :   8 Dec 2018 12:30 PM IST