रोमांटिक गाने के वीडियो में दिखे अभिनेता वत्सल सेठ

Actor Vatsal Seth seen in the video of the romantic song
रोमांटिक गाने के वीडियो में दिखे अभिनेता वत्सल सेठ
रोमांटिक गाने के वीडियो में दिखे अभिनेता वत्सल सेठ
हाईलाइट
  • रोमांटिक गाने के वीडियो में दिखे अभिनेता वत्सल सेठ

मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता वत्सल सेठ ने हाल ही में एक रोमांटिक वीडियो गाने में अभिनय किया है। गाने का शीर्षक जिस दिन तुम है और इसे सोहम नाइक ने आवाज दी है।

जिस दिन तुम गाने में एक गायक-परफॉर्मर की कहानी दिखाई गई है, जिसे वत्सल ने निभाया है। वहीं गाने में उनकी प्रेमिका का किरदार पूर्व ब्यूटी क्वीन गरिमा यादव ने निभाया है।

इस बारे में वत्सल ने कहा, इसे पहली बार सुनते ही प्यार हो गया था। जिस दिन तुम बहुत ही प्यारा गाना है। जब मुझे पता चला कि हम बारिश में शूटिंग करेंगे तो मैं काफी उत्साहित हो गया।

इस गाने को अनुराग साकिया ने कंपोज्ड किया है और इसे कुणाल वर्मा ने लिखा है।

इस गाने को टाइम्स म्यूजिक ने रिलीज किया है।

Created On :   31 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story