एक्टर एंटरटेनर होते हैं, आर्मी व पुलिस कर्मी हीरो होते हैं : परेश रावल

Actors are entertainers, army and police personnel are heroes: Paresh Rawal
एक्टर एंटरटेनर होते हैं, आर्मी व पुलिस कर्मी हीरो होते हैं : परेश रावल
एक्टर एंटरटेनर होते हैं, आर्मी व पुलिस कर्मी हीरो होते हैं : परेश रावल

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। अभिनेता परेश रावल का मानना है कि एक्टर्स को नहीं बल्कि आर्मी और पुलिस कर्मियों को हीरो कहा जाना चाहिए।

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, हमारी आनी वाली पीढ़ी रियल हीरो के सही अर्थ को समझ सके, इसके लिए हमें एक्टर्स को एंटरटेनर और हमारी आर्मी और पुलिस को हीरो बुलाना शुरू कर देना चाहिए।

हाल ही में गलवान घाटी में चीन और भारत के बीच हुई हिंसक झड़प में देश की सेना के 20 जवान शहीद हो गए। देशवासी इन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी सोशल मीडिया पर सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया है। अभिनेत्री ने जवानों के एक समूह पर एक वीडियो साझा किया, जिनमें से एक इसमें गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं।

रवीना ने इसके साथ लिखा, आंखों में आंसू आ गए और गला भर आया है..माटी के असली लाल..मेरे वीर, मेरे भाई, मेरे प्यार..नसों में प्रतिभा और अपनी मातृभूमि के लिए जुनून..वीरा आप जहां कहीं भी हैं आपको मेरा प्यार।

Created On :   23 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story