- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Actress Amrita Rao waived tenants rent in lockdown
दैनिक भास्कर हिंदी: अभिनेत्री अमृता राव ने लॉकडाउन में किरायेदारों का किराया माफ किया

हाईलाइट
- अभिनेत्री अमृता राव ने लॉकडाउन में किरायेदारों का किराया माफ किया
मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने मार्च से जुलाई तक अपने किरायेदारों का किराया माफ करने का फैसला किया है, क्योंकि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
अभिनेत्री ने कहा, हमारे कुछ किरायेदार एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी फ्रीलांसर के तौर पर करते हैं। उनकी कोई तय मासिक आय नहीं होती है। इनमें से कई वापस अपने घरों को चले गए हैं। इसलिए मुझे लगा कि मैं जो संभव है, उतनी इनकी मदद करूं।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जो किरायेदार फ्लैट मे रह रहे हैं और जिनकी नौकरी नहीं गई हैं, उन्हें किराये का भुगतान करना चाहिए और मकान मालिक को परेशान नहीं करना चाहिए। उन्हें कोरोना वायरस के नाम का बहाना नहीं बनाना चाहिए। यह समस्या भी लॉकडाउन में काफी बढ़ गई है।
अमृता को आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ठाकरे में देखा गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लाल बाजार अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष की कहानी : सुब्रत दत्ता
दैनिक भास्कर हिंदी: ओटीटी पर रिलीज होगी प्रकाश झा की परीक्षा : द फाइनल टेस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: वरुण धवन ने बनिता संधू को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी
दैनिक भास्कर हिंदी: बटरफील्ड ने इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर संग काम करने के अनुभव साझा किए
दैनिक भास्कर हिंदी: सूर्य ग्रहण के दौरान जब अल्लू सिरीश ने नहीं की प्रार्थना