इस साल के अंत में वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगी चित्रांगदा

Actress Chitrangada Singh Will Soon Debut In Web Series
इस साल के अंत में वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगी चित्रांगदा
इस साल के अंत में वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करेंगी चित्रांगदा

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। एक म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज के जरिए अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह जल्द ही वेब सीरीज में एक अभिनेत्री व प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करेंगी। सीरीज की शूट इस साल के अंत में शुरू होगी।

मुंबई में बुधवार को चित्रांगदा ने कहा, मैं वेब सीरीज की शूटिंग की शुरुआत इस साल के अंत या आगामी साल की शुरुआत में कर सकती हूं। इसलिए, अभी का वक्त थोड़ा खाली है। सीरीज एक म्यूजिकल ड्रामा पर आधारित होगी। मैं उत्साहित हूं, क्योंकि मैं कुछ दिलचस्प करने का इंतजार कर रही थी। मुझे किसी परियोजना पर अभिनय किए काफी वक्त हो चुका है।

इसके साथ ही चित्रांगदा ने यह खुलासा भी किया कि वह अपने प्रोडक्शन के बैनर तले सीरीज बना रही हैं। आखिरी बार अभिनेत्री को फिल्म बाजार (2018) में देखा गया था, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान की पत्नी का किरदार निभाया था।

--आईएएनएस

Created On :   23 Aug 2019 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story