- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- actress died after bitten by snake during live show in West Bengal
दैनिक भास्कर हिंदी: सांप की देवी का रोल प्ले कर रही अभिनेत्री की सांप के काटने से मौत

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। नाटक के दौरान जिंदा सांप का इस्तेमाल करना एक थियेटर अभिनेत्री के लिए भारी पड़ गया। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में नाटक में इस्तेमाल किए गए असली सांप ने अभिनेत्री को काट लिया जिससे स्टेज पर ही अभिनेत्री की मौत हो गई। 63 वर्षीय कालिदासी देवी हर साल प्लास्टिक के सांप के साथ किरदार निभाती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने दो असली सांपों के साथ सांपों की देवी 'मनसा' की भूमिका निभा रही थीं।
प.बंगाल के बारूनहाट गांव की घटना
पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में मनसा मंगल काव्य पर आधारित एक जतरा का आयोजन किया गया था। इस नाटक के दौरान जिंदा सांप का इस्तेमाल किया जा रहा था। स्टेज पर ही जिंदा सांप ने अभिनेत्री को काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि अभिनेत्री कालीदासी मंडल को सांप के काटने के बाद तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ओझा भी नहीं कर पाया इलाज
वहीं अभिनेत्री की एक सह कलाकार ने बताया कि इस घटना के बाद एक ओझा ने उन्हें ठीक करने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन वो भी नाकाम रहा। जिसके बाद कालीदासी मंडल को एक स्थानीय प्राथमिक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है, लेकिन वो मामले की जांच कर रहे हैं।
सांपों की देवी मनसा का किरदार निभा रही थी अभिनेत्री
बता दें कि जतरा पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध लोकनृत्य है। जतरा मनसा मंगल काव्य पर आधारित था इसलिए लोकनृत्य के आयोजन के दौरान जिंदा सांप का इस्तेमाल किया गया था। मनसा मंगल काव्य मध्यकालीन युग का साहित्य है। इस काव्य में सांपों की देवी मनसा ने बंगाल में खुद को एक देवी के रूप में कैसे स्थापित किया इसका वर्णन किया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl