निर्देशक सुंदर सी की फैमिली एंटरटेनर फिल्म में शामिल हुईं अभिनेत्री दिव्य दर्शिनी

Actress Divya Darshini joins director Sundar Cs family entertainer film
निर्देशक सुंदर सी की फैमिली एंटरटेनर फिल्म में शामिल हुईं अभिनेत्री दिव्य दर्शिनी
टौलीवुड निर्देशक सुंदर सी की फैमिली एंटरटेनर फिल्म में शामिल हुईं अभिनेत्री दिव्य दर्शिनी
हाईलाइट
  • निर्देशक सुंदर सी की फैमिली एंटरटेनर फिल्म में शामिल हुईं अभिनेत्री दिव्य दर्शिनी

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। डीडी के नाम से मशहूर एंकर और अभिनेत्री दिव्य दर्शिनी, निर्देशक सुंदर सी की आने वाली फैमिली एंटरटेनर फिल्म में शामिल हो गई हैं, जिसका शीर्षक अभी नहीं आया है। पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर इस फिल्म में अभिनेता जीवा और जय मुख्य भूमिका में होंगे।

ट्विटर पर अभिनेत्री डीडी ने कहा, सुंदर सी सर की फिल्म में हमारे सुंदर नायकों जीवा सर और अभिनेता जय के साथ मिलकर काम करने की मुझे खुशी हो रही है। हैसटैग खुशबू सुंदर मैम आप हमारे साथ कब शामिल हो रहे हैं?

फिल्म को सुंदर सी की पत्नी खुशबू सुंदर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। खुशबू ने डीडी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, प्यारी तस्वीर। जल्द ही शामिल होंगे। अपने रहने का आनंद लें प्रिय। डीडी ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें यह फिल्म बनाकर काफी मजा आने वाला है।

आईएएनएस

Created On :   26 Feb 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story