अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर कोरोना पॉजिटिव
- अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को दी।
अभिनेत्री तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योग की फिल्म हस्तियों की एक लंबी सूची में शामिल हो गई, जो नए साल की शुरूआत के बाद से कोरोना पॉजिटिव हुई है।
खुशबू ने ट्विटर पर कहा, अखिरकार मुझे कोरोना हो गया है। बीती दो लहरों में बच निकलने के बाद इस बार में कोरोना को चकमा देने में नाकाम रही हूं। मैंने अभी-अभी पॉजिटिव हुई हूं। कल शाम तक मैं निगेटिव थी। बहती नाक की वजह से दोबारा टेस्ट करवाया! मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुझे अकेले रहने से नफरत है। इसलिए अगले पांच दिनों तक मेरा मनोरंजन करते रहें। अगर आप में कोई लक्षण हो तो टेस्ट करवाएं।
तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योगों की कम से कम 8 हस्तियों ने घोषणा की है कि वे नए साल की शुरूआत के बाद से कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। इनमें अभिनेता महेश बाबू, विष्णु विशाल, तृषा, शेरिन, संगीत निर्देशक थमन, निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता सत्यराज शामिल हैं।
आईएएनएस
Created On :   10 Jan 2022 3:01 PM IST