- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Actress Simi Garewal Rejected Jayalalithaa's Web Series Queen
दैनिक भास्कर हिंदी: सिमी ग्रेवाल ने ठुकराया वेबसीरीज क्वीन का ऑफर, यह थी वजह

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। इस समय लोगों के बीच वेब सीरीज को लेकर जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड एक्टर्स भी वेब सीरीज में काम करना चाहते हैं। लेकिन एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को जब जयललिता की वेब सीरीज क्वीन में साक्षात्कारकर्ता का किरदार ऑफर हुआ तो उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। उनका कहना था कि एक गुजरे हुए व्यक्ति का इंटरव्यू जबरदस्ती जैसा लगेगा और मेरे स्टैण्डर्ड को भी नुकसान पहुंचाएगा।
सिमी ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता की हम कुछ इंटरव्यू को देखकर एक दिवंगत व्यक्ति के किरदार को फिर से जीवित कर सकते हैं! यह बात नैतिक रूप से बिल्कुल सही नहीं है, खासकर तब जब वह इंसान इस दुनिया में न रहा हो।'
अभिनेत्री ने कहा कि 'सीरीज के निर्माताओं ने कई बार मेरे ऑफिस में फोन किया। लेकिन एक गुजर चुके व्यक्ति के साथ इंटरव्यू का अभिनय करना मुझे सही नहीं लगा। ये तो हो ही नहीं सकता था, क्योंकि ये जबरदस्ती जैसा लगेगा और मेरे स्टैण्डर्ड को भी नुकसान पहुंचाएगा। इसे ठुकरा देने के मेरे नैतिक कारण हैं। लेकिन यह किसी भी तरह से, शो की गुणवत्ता को नहीं दर्शाता है। वह हमारे समय की सबसे अदम्य महिलाओं में से एक हैं। उनकी कहानी को फिर से लिखने के लिए मैं निर्माताओं का धन्यवाद करती हूं, और उनकी सफलता की कामना करती हूं।'
हालांकि वेब सीरीज के निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन और प्रशांत मुरुगेसन चाहते थे कि जयललिता के इंटरव्यूवर की भूमिका सिमी निभाएं। इस बारे में उनका कहना था कि 'हम चाहते थे कि शो में ऐसा कलाकार हो जो शक्ति से जुड़ सके, और उनके जीवन के सबसे स्पष्ट पहलुओं को सामने ला सके। ऐसा करने के लिए सिमी ग्रेवाल से बेहतर कौन होगा? मेहमानों के साथ सहानुभूति रखने की उसकी क्षमता ने उसे एकदम फिट बना दिया। हालांकि, यह काम नहीं किया। हमने अंततः लिलेट दुबे को कास्ट किया। वह एक बेहतरीन टॉक शो होस्ट करती हैं।'
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ए सूटेबल ब्वॉय का फर्स्ट लुक जारी, ईशान और तब्बू का अलग अंदाज सेलेब्स को आ रहा पसंद
दैनिक भास्कर हिंदी: वेब सीरीज 'द नवंबर स्टोरी' से डिजिटल डेब्यू करेंगी बाहुबली गर्ल तमन्ना
दैनिक भास्कर हिंदी: वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज की रिलीज डेट अनाउंस, इस दिन होगी रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: नवाज की वेब सीरीज मैकमाफिया ने एमी अवॉर्ड्स 2019 में जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: ओटीटी शो चीजकेक के लिए साथ आए जितेंद्र, आकांक्षा