फिल्म कलेक्शन: फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही अच्छी कमाई, आदित्य की इस फिल्म को भी दी मात, जानें टोटल कलेक्शन

- फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही अच्छी कमाई
- आदित्य की इस फिल्म को भी दी मात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी 'मेट्रो इन दिनों' 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन इसक बाद फिल्म ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी। और अब अनुराग बसु निर्देशित फिल्म, ‘मेट्रो इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म को रिलीज हुई 6 दिन हो चुके हैं और इस मल्टी स्टारर फिल्म ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ठीक-ठाक कमाई भी कर ली है। वहीं आदित्य रॉय कपूर की एक फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन को भी फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है।
‘मेट्रो इन दिनों’ कलेक्शन
रिलीज के छठे दिन ‘मेट्रो इन दिनों’ की कमाई घटी है और खबरों के मुताबिक इसने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद ‘मेट्रो इन दिनों’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 24.50 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि ‘मेट्रो इन दिनों’ ने रिलीज के पहले दिन 3.5 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 7.25 करोड़ और चौथे दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं पांचवें दिन इस फिल्म ने 3 करोड़ कमाए थे।
यह भी पढ़े -90 के दशक की दीवानी कृति सेनन, प्लेलिस्ट के लिए फैंस से मांगे गानों के सुझाव
आदित्य की इस फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि ‘मेट्रो इन दिनों’ ने रिलीज के 6 दिनों में 24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ इस फिल्म ने आदित्य रॉय कपूर की 2017 में आई फिल्म "ओके जानू" के लाइफ टाइम कलेक्शन 23.65 करोड़ रुपये को मात दे दी है। इतना ही नहीं इसने 2025 में री रिलीज हुई ये जवानी है दीवानी के लाइफटाइम कलेक्शन 22.04 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट के लाइफटाइम कलेक्शन 40.75 करोड़ को मात देकर साल की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हो पाती है या नहीं।
Created On :   10 July 2025 10:56 AM IST