Special Ops 2 New Release Date: स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, केके मेनन ने वीडियो शेयर कर अनाउंस की नई डेट

- ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव
- केके मेनन ने वीडियो शेयर कर अनाउंस की नई डेट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। केके मेनन स्टारर स्पेशल ऑप्स सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं अब फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के ट्रेलर रिलीज के बाद से दर्शक सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं लेकिन फैंस को सीरीज के देखने के लिए अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल सीजन 2 की स्ट्रीमिंग डेट बदल गई है। हालांकि केके मेनन ने वीडियो शेयर कर मच अवेटेड सीरीज की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। तो चलिए जान लेते हैं सीरीज कह रिलीज होगी।
‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट बदली
बता दें कि ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का प्रीमियर 11 जुलाई को होना था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है। शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी , स्पाई थ्रिलर के नए चैप्टर में के के मेनन एक बार फिर रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह के किरदार में नजर आएंगे, जो अपनी टीम को साइबरस्पेस में छेड़े गए एक बेहद कॉम्प्लीकेटेड वॉर में ले जाते हैं। वहीं अब ये सीरीज 11 जुलाई को नहीं 18 जुलाई को रिलीज होगी।
केके मेनन ने शेयर किया वीडियो
केके मेनन ने एक वीडियो शेयर कर सीजन 2 की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। वीडियो में केके मेनन कहते हैं, ‘स्पेशल ऑप्स के सभी चाहनें वालों के लिए सूचना, स्पेशल ऑप्स 2 अब 11 जुलाई को नहीं 18 जुलाई को रिलीज करेंगे। यानी एक हफ्ते की बात है क्या करें कुछ चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं इसलिए हमें ये निर्णय लेना पड़ा। लेकिन सारे एपिसोड एक साथ रिलीज करेंगे। इसीलिए मजा वही रहेगा बस इंतजार थोड़ा सा और, बस एक हफ्ता। याद रखिए 18 जुलाई ‘स्पेशल ऑप्स 2’ ऑन जियो हॉट स्टार, सारे एपिसोड एक साथ।”
Created On :   9 July 2025 11:31 AM IST