सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के बर्थडे में उदास दिखे सलमान खान, स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे सितारे, तस्वीरें वायरल

एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के बर्थडे में उदास दिखे सलमान खान, स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे सितारे, तस्वीरें वायरल
  • एक्स गर्लफ्रेंड संगीता के बर्थडे में उदास दिखे सलमान
  • स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे सितारे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक समय था जब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और संगीता बिजलानी रिलेशनशिप में थे। दोनों के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था। लेकिन आज भी दोनों के बीच दोस्ती देखने के मिलती है कई मौके पर दोनों साथ भी नजर आते हैं। वहीं बीते दिन संगीता बिजलानी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसमें सलमान खान से लेकर कई सेलेब्स पहुंचे। हालांकि फोटोग्राफरों के लिए पोज देते समय सलमान काफी उदास दिखे। पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

एक्स गर्लफ्रेंड संगीता की बर्थडे पार्टी सलमान दिखे उदास

बुधवार को, सलमान अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बांद्रा में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान सुपरस्टार ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में डैशिंग लग रहे थे। वह काफी फिट दिख रहे थे और उनके बालों का कलर भी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा था। कैमरों के लिए पोज़ देते हुए सलमान काफी सीरियस नजर आ रहे थे ।

मीनाक्षी शेषाद्री भी हुईं शामिल

संगीता बिजलाने के बर्थडे बैश में 80 के दशक की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। मिनाक्षी ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। संगीता बिजलानी व्हाइट टॉप औौर गोल्डन मिनी स्कर्ट में काफी ग्लैमरस लग रही थीं। 65 साल की संगीता के हुस्न के आगे 61 साल की मिनाक्षी फिकी साबित हो रही थीं।

अर्जुन बिजलानी ने भी संगीता के बर्थडे बैश में की थी शिरकत

संगाती के बर्थडे सेलिब्रेशन में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी अपनी पत्नी संग पहुंचे थे। अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान और संगीता संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो संगीजा बिजलानी, कितनी प्यारी आत्मा हो। मुझे लगता है बिजलानी ख़ास हैं...सलमान खान के साथ दिन और भी ख़ास हो गया.. ढेर सारा प्यार भाई!!! वाइफी आप हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।"


Created On :   10 July 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story