डेनिम लुक में कूल नजर आईं अदा शर्मा

Ada Sharma looked cool in denim look
डेनिम लुक में कूल नजर आईं अदा शर्मा
डेनिम लुक में कूल नजर आईं अदा शर्मा
हाईलाइट
  • डेनिम लुक में कूल नजर आईं अदा शर्मा

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदा शर्मा को हाल ही में ग्रैफिटी प्रिंट वाले डेनिम ड्रेस में देखा गया, जिसमें वह काफी दिलकश लग रही थीं।

अदा को डेनिम ड्रेस में टी-सीरीज के कार्यालय के बाहर देखा गया। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए काले रंग का हैंडबैग भी लिया था। अपने कैजुअल स्टाइल लुक के साथ वह काफी खुश नजर आ रही थीं।

अभिनेत्री को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर फिल्म कमांडो 3 में देखा गया था। इस फिल्म में विद्युत जामवाल भी थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

उनकी आगामी फिल्म अबीर सेनगुप्ता की मैन टू मैन है, जिसमें वह एक पुरुष के किरदार में नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी की एक कहानी पर आधारित है।

Created On :   1 March 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story