हाल फिलहाल एल्बम रिलीज करने के मूड में नहीं एडेल
लॉस एंजेलिस, 28 जून (आईएएनएस) गायिका एडेल ने साझा किया है कि फिलहाल वह चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण क्वारंटाइन में हैं, ऐसे में उनके बहुप्रतीक्षित चौथे एल्बम में देरी होगी।
पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश गायिका ने शनिवार को अपने कुछ प्रशंसकों को उलझन में डाल दिया। दरअसल उन्होंने खुद की माइक्रोफोन में गाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। उनके प्रशंसकों को लगा कि शायद वह अपने आगामी एल्बम को लेकर संकेत दे रही हैं, जो साल 2015 के बाद उनका पहला एल्बम होगा।
एक प्रशंसक ने लिखा, टीजर? एल्बम आज आ रहा है??? !!!! मुझे अभी बताओ!!!!
हालांकि एडेल अटकलों पर जल्द ही विराम लगा देती हैं, उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि उन्हें धैर्य रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने लिखा, बिल्कुल नहीं। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मास्क पहनें और धैर्य रखें।
Created On :   28 Jun 2020 6:01 PM IST