अफताब शिवदासानी मेरे परिवार की तरह : राहुल देव
By - Bhaskar Hindi |12 Oct 2020 4:00 PM IST
अफताब शिवदासानी मेरे परिवार की तरह : राहुल देव
हाईलाइट
- अफताब शिवदासानी मेरे परिवार की तरह : राहुल देव
मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव अभिनेता अफताब शिवदासानी को अपने परिवार की तरह मानते हैं। उनका कहना है कि हमारे बीच का बांड सहकर्मी की तरह बिल्कुल भी नहीं है।
आगामी थ्रिलर वेब सीरीज प्वाइजन 2 में दोनों अभिनेता एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते दिखाई देंगे। यह चौथी बार होगा जब दोनों कलाकार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं।
राहुल ने कहा, अफताब और मैं कभी एक दूसरे के साथ सहकर्मी की तरह बर्ताव नहीं करते हैं। वह मेरे लिए एक परिवार से ज्यादा मायने रखते हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा से रोमांचक रहा है।
उन्होंने कहा, हमने इससे पहले तीन फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें जाने होगा क्या, फुटपाथ, अवारा पागल दिवाना फिल्म शामिल हैं।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   12 Oct 2020 9:30 PM IST
Tags
Next Story