लॉकडाउन के बाद हमें बेहतरी के साथ वापस आना चाहिए : अपारशक्ति खुराना

After the lockdown, we should come back with better: Aparshakti Khurana
लॉकडाउन के बाद हमें बेहतरी के साथ वापस आना चाहिए : अपारशक्ति खुराना
लॉकडाउन के बाद हमें बेहतरी के साथ वापस आना चाहिए : अपारशक्ति खुराना
हाईलाइट
  • लॉकडाउन के बाद हमें बेहतरी के साथ वापस आना चाहिए : अपारशक्ति खुराना

मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता अपारशक्ति खुराना का मानना है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते देशभर में लगाए गए लॉकडाउन से लोगों को जिंदगी से जुड़ी कुछ बेहद जरूरी सीख मिलेंगी।

अपारशक्ति ने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि अब हम किसी भी चीज को बेहद आसानी से नहीं लेंगे। एक बार जब लोग अपने काम में लौटेंगे, वे निश्चित तौर पर इसकी अहमियत को समझेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि लॉकडाउन के बाद लोग बेहतरी से अपनी वापसी करेंगे और एक-दूसरे को नीचा दिखाने के बजाय एक बेहतर रिश्ता कायम करेंगे।

अपारशक्ति ने आगे यह भी साझा कि वह किस तरह से घर पर रहकर अपना वक्त बिता रहे हैं।

उन्होंने कहा, कभी मैं स्क्रिप्ट्स पढ़ता हूं या कभी वीडियो कॉल के जरिए कहानी के सार को समझता हूं। इसके साथ ही मैं खाना पकाना भी सीख रहा हूं। मैं अपना वक्त गाने बनाकर भी गुजार रहा हूं और हां, इस दौरान मैं अपनी पत्नी के साथ भी कुछ बेहतर पल बिता रहा हूं।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में अपारशक्ति हेलमेट में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ प्रनूतन बहल होंगी।

Created On :   31 March 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story