बिग बी अभिनीत फिल्म की कमान संभालेंगे अजय देवगन

Ajay Devgan will lead the film starring Big B
बिग बी अभिनीत फिल्म की कमान संभालेंगे अजय देवगन
बिग बी अभिनीत फिल्म की कमान संभालेंगे अजय देवगन
हाईलाइट
  • बिग बी अभिनीत फिल्म की कमान संभालेंगे अजय देवगन

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता अजय देवगन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, फिल्म मेडे में दोनों अभिनेताओं को कैमरे के सामने एक बार फिर से देखा जाएगा।

बिग बी और अजय ने मेजर साहब, खाकी, सत्याग्रह, और हिंदुस्तान की कसम में साथ काम किया है। दोनों सितारों को सात साल बाद एक बार फिर साथ देखा जाएगा, 2013 में रिलीज फिल्म सत्याग्रह में दोनों ने आखिरी बार साथ काम किया था।

फिल्म मेडे को अजय देवगन प्रोड्यूस करने वाले हैं।

प्रोजेक्ट के करीबी सूत्र ने बताया, अजय फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया में अपना काम पूरा करने के बाद इस प्रोजेक्ट को हैदराबाद में इस दिसंबर को शुरू कर देंगे। महानायक इस समय केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   7 Nov 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story