अजय देवगन के भाई फिल्मकार अनिल देवगन का निधन

Ajay Devgans brother filmmaker Anil Devgan dies
अजय देवगन के भाई फिल्मकार अनिल देवगन का निधन
अजय देवगन के भाई फिल्मकार अनिल देवगन का निधन
हाईलाइट
  • अजय देवगन के भाई फिल्मकार अनिल देवगन का निधन

मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के भाई फिल्मकार अनिल देवगन का सोमवार रात मुंबई में निधन हो गया।

इस बात की पुष्टि करते हुए अजय ने अपने ट्वीट में लिखा, बीती रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया। उनके असामयिक निधन ने हमारा परिवार गहरे सदमे में है। अजय देवगन फिल्म्स और मुझे उनकी बेहद याद आएगी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कीजिए। महामारी की वजह से हम निजी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे।

अनिल देवगन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। साल 1996 में आई फिल्म जीत के अलावा अजय देवगन की फिल्मों जान, इतिहास, प्यार तो होना ही था और हिंदुस्तान की कसम में अनिल असिस्टेंट डायरेक्टर रहे।

अनिल ने साल 2000 में बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म राजू चाचा बनाई, जिसमें काजोल, अजय देवगन और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों ने काम किया। इसके बाद साल 2005 में ब्लैकमेल और 2008 में हाल-ए-दिल लेकर आए।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   6 Oct 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story