रश्क-ए-कमर के बाद इलियाना की तारीफ में बोले अजय सानूं इक पल चैन ना आवे

Ajay Devgn and Ileana DCruz film Raid song Sanu Ek Pal Chain
रश्क-ए-कमर के बाद इलियाना की तारीफ में बोले अजय सानूं इक पल चैन ना आवे
रश्क-ए-कमर के बाद इलियाना की तारीफ में बोले अजय सानूं इक पल चैन ना आवे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की आगामी फिल्‍म "रेड" (Raid) के ट्रेलर रिलीज के बाद अब फर्स्ट रोमांटिक सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की रोमांटिक जोड़ी दिखाई दे रही है। सॉन्ग रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही इस गाने को यू ट्यूब पर 3 लाख 75 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस गाने के बोले हैं, "सानूं इक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना..." वैसे तो यह गाना साल 1997 में आई अनिल कपूर की फिल्म "जुदाई" में लोगों ने सुना होगा।

गंगाजल वाले अंदाज में दिखे अजय देवगन, फिल्म "रेड" का ट्रेलर रिलीज

पंजाबी में सुनिए  "सानू इक पल चैन ना आवे"

हालांकि इस फिल्म में यह गाना पंजाबी में गाया गया है, इस गाने को अपनी आवाज दी है उस्ताद राहत फतह अली खान ने और संगीतकार तनीष बागची ने इसकी धुनों को सजाया है। फिल्म के ट्रेलर के बाद इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। "सानू इक पल चैन ना आवे" सॉन्ग में इलियाना और अजय के बीच हल्के-फुल्के रोमांस को दर्शाया गया है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे है जो कि उनके पहले के कई गीतों की तरह कानों को अच्छे लगते है। इससे पहले अजय और इलियाना के बीच बादशाहो में रोमांटिक सॉन्ग फिल्माया गया था।

फिल्‍म में अजय देवगन इनकम टैक्‍स ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में की गई है। इस फिल्म में अजय देवगन अब पैसों से खेलने वाले हैं। वह करप्‍शन करने वाले लोगों के घरों पर रेड मारते दिखेंगे।

अजय देवगन फिल्‍म में जबरदस्‍त एक्‍शन और बेहतरीन डॉयलॉग डिलीवरी करते नजर आएंगे। फिल्‍म की कहानी पिंक जैसी बेहतरीन फिल्‍म के राइटर रितेश शाह ने लिखी है। कुमार मंगत पाठक और भूषण कुमार इस फिल्‍म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्‍म 16 मार्च को रिलीज होने वाली है। 


 

Created On :   14 Feb 2018 8:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story