- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Ajaz Khan make joke of pm modi in video
दैनिक भास्कर हिंदी: एजाज खान के बिगड़े बोल, कहा-जनता को 'गोली' देते हैं पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टेलीविजन सेलिब्रेटी एजाज खान अकसर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार फिर से उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि पीएम मोदी की गोली से जनता का पेट खराब हो गया है। एक्टर के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एजाज खान वीडियो में पीएम मोदी का मजाक बना रहे हैं। बता दें कि एजाज खान टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस से फेमस हुए हैं।
एजाज खान ने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की कई फिल्मों में काम किया है। वीडियो में एजाज ये भी कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने से कई लोगों के सपने टूट गए हैं। पिछले कुछ समय से एजाज खान सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को निशान बना रहे हैं। इससे पहले जब सीएम योगी ने गौ मांस पर प्रतिबंध लगा दिया था तब भी एजाज खान का एक वीडियो वायरल हुआ था।
आदित्यनाथ पर भी भड़के एजाज
एजाज खान ने गौरक्षा के नाम पर मारे जा रहे मुसलमानों के लिए पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पर जमकर भड़ास निकाली थी। जिसके बाद एक बार फिर अभिनेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। बता दें कि इस इस वीडियो में एजाज खान एक गाने की रिकॉर्डिंग के बारे में बता रहे हैं। इस गाने के बोल हैं ‘दे गोली’। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि वो किस गोली की बात कर रहे हैं तो एजाज कहते हैं कि मैं उस गोली की बात नहीं कर रहा जो मोदी जी देशवासियों को दे रहे हैं।
मोदी की वजह से मजा खराब हो गया
एजाज खान ने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं भी इस देश में मजे लूंगा, लेकिन जबसे ये मोदी आया है तबसे सब खराब हो गया है। एजाज ने आगे कहा कि मोदी के आने से कई लोगों के सपने टूट कर बर्बाद हो गए। एजाज अपने कॉमिक रवैये के लिए बिग बॉस में काफी फेमस हुए थे। शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। हालांकि सलमान खान ने एजाज को जमकर फटकार भी लगाई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl