सुंदर पिचाई से लेकर बान की मून तक ये दिग्गज पहुंचेंगे आकाश अंबानी की शादी में
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी शनिवार को श्लोका मेहता संग शादी के बंधन में बंधने जा हैं। उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं, जिसमें शामिल होने के लिए पूरी दुनिया के टॉप बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और पॉलिटिशियन मुबंई पंहुचे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और उनकी पत्नी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और उनकी पत्नी चेरी ब्लेयर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजलि पिचाई सहित कई बड़े कारोबारी और नेता इस शादी में शामिल होने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक शादी की वीआईपी गेस्ट लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात के कल्चर, यूथ एंड सोशल डेवलेपमेंट मंत्री शेख अल नाहयान, सैमसंग के वाइस चेयरमैन JY Lee, सऊदी के ऑयल मिनिस्टर, खालिद अल फलीह, सऊदी अरामको के वरिष्ठ एमडी, अहमद अल-सुबेई और कोका-कोला के सीईओ जेम्स क्विन्सी के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा लिस्ट में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य क्रिस्टोफ डे कीपर, नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स, सऊदी पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के प्रमुख यासिर अल-रुमायन और उनकी पत्नी शामिल हैं। टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन और उनकी पत्नी ललिता, अमेरिकी राजनेता एरिक कैंटर और उनकी पत्नी, बैंकर मिशेल ग्रिम्स और उनकी पत्नी, डाऊ केमिकल के अध्यक्ष एंड्रयू लिवरिस और उनकी पत्नी पाउला, ग्लोबल कॉर्पोरेट एंड इनवेस्टमेंट बैंकिंग के अध्यक्ष शामिल होंगे।
भारतीय राजनेताओं में, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस और उनकी पत्नी अमृता, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा शामिल होंगे।
बता दें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को सम्पन्न होने जा रही है. शादी के लिए मुंबई में भव्य आयोजन किए गए हैं। शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलेगा। 11 मार्च को शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होगा।
Created On :   9 March 2019 5:34 PM IST