फिल्म के टीजर में देखने को मिल रहा है कि इसे हॉलीवुड स्टैंडर्ड के हिसाब से बनाने की कोशिश की गई है। इसको बनाने में करीब 3000 टेक्नीशियंस ने मेहनत की है। इस फिल्म की खासियत इसके वीएफएक्स हैं।
- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
अक्षय-रजनी की 2.0 का टीजर आउट, रिलीज के साथ ही मिले लाखों व्यूज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। लंबे समय से इसकी रिलीज डेट टल रही है, लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर इन दोनों स्टार्स ने अपने-अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल आज फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये टीजर 3D फॉर्मेट में रिलीज किया गया है। इसी के साथ 2.0 देश की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसका टीजर 3D फॉर्मेट में पेश किया गया है।
रिलीज के साथ हुए करीब 2 लाख व्यूज
ये फिल्म साल 2010 में आई रजनीकांत और ऐश्वर्या राय स्टारर रोबोट का सीक्वल है। इस फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं और अक्षय कुमार विलेन के रोल में। टीजर से पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे जिनमें अक्षय का लुक काफी डरावना था। इसे देख दर्शक पहले से ही रोमांचित हो गए थे। अब जब ट्रेलर सामने आ गया है तो लोगों का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस टीजर के रिलीज होते ही इसे करीब 2 लाख व्यूज भी मिल गए।


इस फिल्म में ऐश्वर्या राय की जगह एमी जैक्सन को लिया गया है। अक्षय और एमी इससे पहले अक्षय के सात फिल्म सिंह इज ब्लिंग में भी नजर आ चुकी हैं।