एक बार फिर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्टार बने अक्षय कुमार, इनकम टैक्स ने किया सम्मानित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मेगास्टार इस वक्त फिर से सुर्खियों में है। इस बार अक्षय कुमार किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब जीत कर चर्चा में हैं। मनोरंजन इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार बन गए हैं। इसके लिए उन्हें आयकर विभाग की ओर से सम्मानित कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है।
अक्षय ने बनाया रिकॉर्ड
अक्षय कुमार लगातार पांच साल से हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब जीत रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय इन दिनों यूके में शूटिंग के दौरान व्यस्त हैं। आयकर विभाग की तरफ से अक्षय को बाकायदा सम्मानित भी किया गया है। सोशल मीडिया पर जिसकी खूब चर्चाएं भी हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, आज के वक्त में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के पास ही हैं। साथ ही अक्षय विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई कर ले रहे हैं। इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है कि अक्षय ऐसे आगे सबसे ज्यादा टैक्सपेयर की सूची में सबसे ऊपर रहें।
Created On :   24 July 2022 11:00 PM IST