अक्षय कुमार अगस्त में शुरू करेंगे बेलबॉटम की शूटिंग

Akshay Kumar will start shooting for Belbottom in August
अक्षय कुमार अगस्त में शुरू करेंगे बेलबॉटम की शूटिंग
अक्षय कुमार अगस्त में शुरू करेंगे बेलबॉटम की शूटिंग
हाईलाइट
  • अक्षय कुमार अगस्त में शुरू करेंगे बेलबॉटम की शूटिंग

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म बेलबॉटम की यूनिट साझा की, जो अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी।

कोविड लॉकडाउन के बाद फिर से प्रोडक्शन शुरू करने वाली यह फिल्म संजय गुप्ता की मुंबई सागा के बाद पहली होगी।

अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा, हम क्या बहुत अच्छा कर सकते हैं, वह करने के लिए बहुत उत्सुक हैं! बेलबॉटम की शूटिंग शुरू करने के साथ हम अगले महीने से काम पर लौटेंगे।

इस जानकारी के साथ उन्होंने फिल्म में अपनी महिला सह-कलाकारों के साथ एक तस्वीर भी साझा की। इसमें वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भूपति शामिल हैं। फोटो में निर्माता जैकी भगनानी भी नजर आ रहे हैं।

रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित बेलबॉटम एक स्पाई थ्रिलर है। इस फिल्म की पटकथा असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है।

Created On :   6 July 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story