अक्षय ओबरॉय वेब सीरीज फ्लैश में डार्क भूमिका में दिखेंगे

Akshay Oberoi to appear in dark role in web series Flash
अक्षय ओबरॉय वेब सीरीज फ्लैश में डार्क भूमिका में दिखेंगे
अक्षय ओबरॉय वेब सीरीज फ्लैश में डार्क भूमिका में दिखेंगे

मुंबई, 15 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय ओबरॉय आगामी वेब सीरीज फ्लैश में डार्क भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस भूमिका को निभाने में काफी मजा आया।

अक्षय ने कहा, मैंने इससे पहले ग्रे भूमिका निभाई थी, लेकिन फ्लैश में मेरी भूमिका काफी अलग है। मैंने इस तरह का कभी कुछ नहीं किया था और इस भूमिका को निभाने में काफी मजा आया जो काफी विचित्र और विशिष्ट है। मैं लोगों द्वारा इसे देखने का और इंतजार नहीं कर सकता।

उन्होंने इससे पहले क्रिटिक्स द्वारा सराहे गए फिल्म गुड़गांव में काम किया था।

अभिनेता आने वाले समय में दिशा पटानी संग एकता कपूर की केटीना में दिखेंगे।

Created On :   15 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story