VIDEO: दौड़कर आए अक्षय और चिल्लाने लगे #ToiletAaRahiHai
By - Bhaskar Hindi |10 Aug 2018 10:34 AM IST
VIDEO: दौड़कर आए अक्षय और चिल्लाने लगे #ToiletAaRahiHai
टीम डि़जिटल, मुंबई. "टॉयलेट आ रही है... टॉयलेट आ रही है..." यह हम नहीं कह रहे ये तो एक्टर अक्षय कुमार कह रहे है और वो भी सबके सामने चिल्ला-चिल्ला...दरअसल, अक्षय ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर 15 सेकेंड का एक फनी वीडियो जारी किया हैं, जिसमें वे कहते नजर आ रहे है कि टॉयलेट आ रही है...टॉयलेट आ रही है... वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, Excitement level
Created On :   6 Jun 2017 12:18 PM IST
Next Story