अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी, रणवीर की 83 को रिलीज डेट मिली

Akshays film Suryavanshi, Ranveers 83 release date
अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी, रणवीर की 83 को रिलीज डेट मिली
अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी, रणवीर की 83 को रिलीज डेट मिली

मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से दो की रिलीज तिथि तय हो गई है। अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी दिपावली पर, जबकि रणवीर सिंह की फिल्म 83 क्रिसमस पर रिलीज होगी।

पीवीआर सिनेमाज ने एक ट्वीट में लिखा, दिवाली पर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी और क्रिसमस पर कबीर खान की फिल्म 83 रिलीज होगी।

सोमवार को, यह घोषणा की गई कि लक्ष्मी बम, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, सड़क 2, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा, और द बिग बुल , खुदा हाफिज के आलावा कुणाल केमू की फिल्म लूटकेस, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी पर रिलीज होंगी।

Created On :   30 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story