अलाया एफ ने एक कठिन योग मुद्रा की

Alaia F did a difficult yoga pose
अलाया एफ ने एक कठिन योग मुद्रा की
अलाया एफ ने एक कठिन योग मुद्रा की

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री अलाया एफ ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट की है जिसमें वह एक कठिन योग मुद्रा करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस योग मुद्रा के लिए कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार वह अपने प्रयास में सफल हुई हैं।

अलाया ने कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें जैकलीन फर्नाडिज और फिटनेस ट्रेनर कुलदीप शशि से मिली है।

अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी अलाया ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, जैकलीन फर्नाडिंज और कुलदीप शशि सर से प्रेरित हूं। मैं इस इनवर्शन चैलेंज को करने के लिए बेसब्र थी लेकिन हर किसी ने मुझे बताया, यह कुछ ऐसा नहीं है कि तुम बस करने के लिए उठो और एक दिन में सीख जाओ. मैं कई बार नाकाम हुई लेकिन आखिरकार किसी तरह से कर लिया।

अलाया ने नितिन कक्कड़ की फिल्म जवानी जानेमन से हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रखा।

Created On :   18 April 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story