फिलहाल नहीं हो रही है आलिया और रणबीर की शादी

Alia and Ranbirs wedding is not happening right now
फिलहाल नहीं हो रही है आलिया और रणबीर की शादी
फिलहाल नहीं हो रही है आलिया और रणबीर की शादी
हाईलाइट
  • आलिया को मुंबई में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के स्टोर के बाहर देखा गया था जिसके बाद यह खबरें आने लगी कि आलिया ने अपनी शादी के लहंगे का ऑर्डर दिया है
  • फिलहाल चारों ओर इस बात की अफवाहें हैं कि आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं
  • हालांकि आलिया के परिवार के एक करीबी सदस्य ने यह साफतौर पर कह दिया है कि हाल ही में शादी करने का दोनों का कोई विचार नहीं है
मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। फिलहाल चारों ओर इस बात की अफवाहें हैं कि आलिया और रणबीर शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि आलिया के परिवार के एक करीबी सदस्य ने यह साफतौर पर कह दिया है कि हाल ही में शादी करने का दोनों का कोई विचार नहीं है।

आलिया को मुंबई में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के स्टोर के बाहर देखा गया था जिसके बाद यह खबरें आने लगी कि आलिया ने अपनी शादी के लहंगे का ऑर्डर दिया है।

आलिया के चाचा और निर्माता ने शुक्रवार को इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया, यह सब बकवास है। कौन इस तरह की अफवाहें फैला रहा है?

आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने भी इस खबर को झूठा करार दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को हाथों में हाथ डाले कई बार साथ में भी देखा गया है। दोनों ने इसी साल अपने रिश्ते का खुलासा किया।

--आईएएनएस

Created On :   26 July 2019 9:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story