सिंड्रेला मूड में नजर आईं आलिया, नई ड्रेस में करवाया फोटोशूट

Alia appeared in Cinderella mood, got photoshoot done in new dress
सिंड्रेला मूड में नजर आईं आलिया, नई ड्रेस में करवाया फोटोशूट
सिंड्रेला मूड में नजर आईं आलिया, नई ड्रेस में करवाया फोटोशूट
हाईलाइट
  • सिंड्रेला मूड में नजर आईं आलिया
  • नई ड्रेस में करवाया फोटोशूट

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में एक नई ड्रेस पहनकर अपना फोटाशूट कराया और इसी के साथ उन्होंने परीकथाओं के किरदार सिंड्रेला का भी जिक्र किया।

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक चेक प्रिंटेड ड्रेस में पोज मारती नजर आ रही हैं। अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, सिंड्रेला को कभी भी एक शहजादे की नहीं बल्कि एक नई ड्रेस और एक नाईट आउट की चाहत थी।

देश में अनलॉक की प्रक्रिया के शुरू किए जाने के बाद से आलिया कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं। आलिया फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर रही हैं। इसके बाद वह एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म आरआरआर की शूटिंग शुरू करेंगी।

 

एएसएन/जेएनएस

Created On :   31 Oct 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story