आलिया भट्ट ने पोस्ट की सन किस्ड तस्वीर

Alia Bhatt posted sun kissed photo
आलिया भट्ट ने पोस्ट की सन किस्ड तस्वीर
आलिया भट्ट ने पोस्ट की सन किस्ड तस्वीर

मुंबई, जून 7 (आईएएनएस) अभिनेत्री आलिया भट्ट ने खुद की एक सन किस्ड तस्वीर प्रशंसकों और फॉलोवर्स के लिए साझा की है।

आलिया ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। तस्वीर में आलिया बालकनी में खड़े होकर बाहर देखती नजर आ रही हैं। वहीं सूर्य की किरणें उनके चेहरे पर एक चमक बिखेर रहा है।

अभिनेत्री ने तस्वीर के कैप्शन के लिए सूरज हुआ मद्धम गाने की पंक्तियों का प्रयोग किया है। इस गाने को शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया था।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, सूरज हुआ मद्धम। अभिनेत्री के इस तस्वीर पर 16 लाख लाइक्स मिल चुके हैं।

वहीं काम की बात करें तो आलिया को आखिरी बार बड़े पर्दे पर कलंक में देखा गया था, अब वह रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। उनकी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी और सड़क 2 भी जल्द आएगी।

Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story