आलिया भट्ट ने प्रशंसकों संग हर तूफान में अपनी शांति साझा की
- आलिया भट्ट ने प्रशंसकों संग हर तूफान में अपनी शांति साझा की
मुंबई, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक नए पोस्ट में प्रशंसकों के साथ हर तूफान में अपनी शांति को साझा किया है।
आलिया ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पालतू बिल्ले एडवर्ड के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में अभिनेत्री कैमरे के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं, जबकि एडवर्ड सो रहा है।
तस्वीर के कैप्शन में आलिया ने लिखा, हर तूफान में मेरी शांति। अभिनेत्री की इस तस्वीर पर अब तक 891 लाइक्स मिल चुके हैं।
इस महीने की शुरुआत में पशु प्रेमी आलिया अपने घर में जुनिपर नामक एक नई बिल्ली लेकर आई हैं।
वहीं काम की बात करें तो आलिया भट्ट की अगली फिल्म सड़क 2 है, जिसमें वह अपनी बहन व अभिनेत्री पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है।
Created On :   15 July 2020 4:30 PM IST