ब्रैड पिट को डेट नहीं कर रही : आलिया शौकत

Alia Shaukat not dating Brad Pitt
ब्रैड पिट को डेट नहीं कर रही : आलिया शौकत
ब्रैड पिट को डेट नहीं कर रही : आलिया शौकत

लॉस एंजेलिस, 27 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री आलिया शौकत ने अभिनेता ब्रैड पिट को डेट करने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि हम सिर्फ दोस्त हैं।

पिछले साल, ब्रैड के साथ लॉस एंजेलिस के एक प्लेहाउस से निकलते समय की दोनों की तस्वीरें वायरल हो गई थीं और दोनों के बीच रोमांस को लेकर कयास लगाए जाने लगे।

आलिया ने वल्चर को दिए साक्षात्कार में बताया, हम डेट नहीं कर रहे हैं, हम सिर्फ दोस्त हैं।

उन्होंने कहा कि शुरू में उनके दोस्त भी उनके रिश्ते के बारे में जानने को उत्सुक थे।

आलिया ने कहा कि वे पूछा करते थे कि क्या चल रहा है? और उन्हें लगता था कि सबकी निगाहें उन पर हैं।

अभिनेत्री ने कहा कि निर्देशक स्पाइक जॉन्जे ने उन्हें ब्रैड से मिलवाया था और ब्रैड से उनकी दोस्ती हो गई। अभिनेता ने उन्हें अपने दोस्तों से भी मिलवाया था और उनकी दोस्ती गहराती चली गई।

Created On :   27 Jun 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story