अल्लू अर्जुन ने बेटी को दिया म्यूजिकल बर्थडे गिफ्ट
- अल्लू अर्जुन ने बेटी को दिया म्यूजिकल बर्थडे गिफ्ट
हैदराबाद, 21 नवंबर (आईएएनएस)। तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने बेटी अरहा के चौथे जन्मदिन पर उन्हें एक खास सरप्राइज दिया। अभिनेता ने बेटी को म्यूजिकल बर्थडे गिफ्ट देकर उनकी खुशियों की कामना की।
अभिनेता ने मणिरत्नम की 1990 की फिल्म अंजली के प्रतिष्ठित टाइटल सॉन्ग को फिर से बनाया है, जिसका नाम उन्होंने अरहा की अंजली रखा है। इस गाने को गणेशस्वामी ने कोरियोग्राफ किया है।
वीडियो में अरहा के भाई अल्लू अयान, चचेरे भाई युवान, नान अल्लू अरविंद, ग्रैंड अंकल डॉ के वेंकटेश्वर राव और नाना के चंद्रशेखर रेड्डी को भी दिखाया गया है।
अर्जुन ने अपने सोशल मिडिया पर बेटी अरहा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, जन्मदिन की बधाई मेरी अरहा। मुझे अपनी खूबसूरत क्यूटनेस और खुशी देने के लिए धन्यवाद। मेरी लिटिल एंजेल को जन्मदिन की शानदार बधाई।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   21 Nov 2020 9:00 PM IST