अल्लू अर्जुन भीड़-भाड़ को मिस कर रहे
हैदराबाद, 20 अगस्त (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के बीच तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भीड़-भाड़ वाले दिनों को याद कर रहे हैं, वह चाहते हैं की यह कठिन समय जल्द खत्म हो जाए।
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह बियर्ड लुक में ब्लैक चश्मा पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ मैरून टी-शर्ट पहन रखी है।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, गीता आर्ट्स में काफी समय के बाद गया, मुझे यहां की भीड़ भाड़ की याद आ रही है। इस बुरे वक्त को जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
अपने काम के बारे में बात करते हुए अर्जुन ने पिछले महीने कोराटला शिवा द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म की घोषणा की।
फिल्म 2022 की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है, हालांकि फिल्म से जुड़े अन्य विवरण का खुलासा नहीं हो पाया है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   20 Aug 2020 7:30 PM IST