अल्लू अर्जुन ने साझा की बेटे के प्री स्कूल में ग्रैजुएट होने की तस्वीर

Allu Arjun shared picture of sons graduation in prep school
अल्लू अर्जुन ने साझा की बेटे के प्री स्कूल में ग्रैजुएट होने की तस्वीर
अल्लू अर्जुन ने साझा की बेटे के प्री स्कूल में ग्रैजुएट होने की तस्वीर
हाईलाइट
  • अल्लू अर्जुन ने साझा की बेटे के प्री स्कूल में ग्रैजुएट होने की तस्वीर

हैदराबाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने रविवार को अपने बेटे आयान के प्री-स्कूल में ग्रैजुएशन समारोह की एक तस्वीर साझा की है।

अल्लू ने ट्विटर पर अपने बेटे की प्यारी तस्वीर साझा की है।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, प्री स्कूल ग्रैजुएशन समारोह। आयान मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मेरे बच्चे को शिक्षित करने और उसकी नींव मजबूत करने के लिए बोधी वैली स्कूल का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। एक अभिभावक के नाते मैं बहुत आभारी हूं, इस स्कूल का चयन कर हमने एक अच्छा निर्णय लिया।

वहीं अभिनेता ने स्कूल के शिक्षकों का भी धन्यवाद किया।

उन्होंने आगे कहा, उसे जमीन से जोड़े रखने के लिए सभी शिक्षकों का और इन सालों में उसका ध्यान रखने के लिए सभी हेल्परों का शुक्रिया। बोधी वैली स्कूल एक बार फिर से शुक्रिया। गर्व करने वाला और यादगार दिन।

Created On :   15 March 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story