एलनाज नोरोजी की आग लगाने वाली अदा

Alnaz Norojis fire fighter
एलनाज नोरोजी की आग लगाने वाली अदा
एलनाज नोरोजी की आग लगाने वाली अदा
हाईलाइट
  • एलनाज नोरोजी की आग लगाने वाली अदा

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। ईरानी मूल की अभिनेत्री-मॉडल एलनाज नोरोजी बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं। हालांकि वह अब भी धर्य के साथ बड़ा ब्रेक मिलने का इंतजार कर रही हैं।

पंजाबी फिल्मों और म्युजिक वीडियो में अपना भाग्य आजमाने से पहले उन्होंने 2018 में आई वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में छोटी लेकिन उल्लेखनीय भूमिका निभाकर सबको प्रभावित किया था।

वह पंजाबी फिल्म खिदो खुंडी में नजर आ चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी दूसरी वेब सीरीज अभय में काम किया था।

अपने एक फोटो में एलनाज ने लौ की तरह दिखने वाली शॉर्ट ड्रेस और मैचिंग हाई बूट पहन रखे हैं, जिसमें वह शानदार दिख रही हैं।

Created On :   4 March 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story