अमायरा दस्तूर प्रशंसकों के लिए मजेदार टिकटॉक वीडियो लेकर आईं

Amaira brings funny Tiktok videos for Dastur fans
अमायरा दस्तूर प्रशंसकों के लिए मजेदार टिकटॉक वीडियो लेकर आईं
अमायरा दस्तूर प्रशंसकों के लिए मजेदार टिकटॉक वीडियो लेकर आईं

मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमायरा दस्तूर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए एक मजेदार टिकटॉक वीडियो लेकर आई हैं।

क्लिप की शुरुआत में अमायरा पाजामा और ट्रांसपेरेंट फेस मास्क और मर्द की आवाज पर संवाद अदायगी करती नजर आती हैं।

उन्होंने फिर भारी आवाज में कहती हैं, ये ब्यूटी मोड क्या है?

फिर वह ब्यूटी मोड क्लिक करती हैं और ऐसा करते ही सफेद क्रोशे टॉप और मिनिमल मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आने लगती हैं।

इसके बाद अमायरा चहकते हुए कहती हैं, ओ डैम, ओके।

अमायरा ने 2013 में फिल्म इसक से बॉलीवुड में आगाज किया था। वह राजमा चावल, मेड इन इंडिया और प्रस्थानम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Created On :   22 April 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story