दोबारा चेकअप कराने रिहैब पहुंचीं अमांडा

Amanda reached Rehab to check up again
दोबारा चेकअप कराने रिहैब पहुंचीं अमांडा
दोबारा चेकअप कराने रिहैब पहुंचीं अमांडा

लॉस एंजेलिस, 18 जून (आईएएनएस)। शीस द मैन, हेयरस्प्रे जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अमांडा बायंस ने मानसिक तनाव को लेकर इलाज कराने एक बार फिर से पुर्नवास केंद्र का रुख किया है। उनके वकील ने इसकी जानकारी दी है।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब अमांडा किसी पुर्नवास केंद्र में गई है, बल्कि वह पहले भी एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में दो महीने बिता चुकी हैं। इसी साल मई में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनकी जिंदगी अब पटरी पर आ गई है और अब वह पहले से काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। उन्होंने यह भी जाहिर किया था कि फिलहाल उनकी योजना अपने फैशन डिजाइन स्टडीज पर ध्यान देने की है।

मानसिक तनाव के साथ अपने इस संघर्ष में वह चिकित्सकों की भी सलाह ले रही हैं।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रपट के मुताबिक, उनके वकील डेविड एस्क्विबियास ने यूएस विक्ली मैगजीन को बताया है कि अमांडा तनाव और चिंता के इलाज के लिए एक उपचार केंद्र में हैं। वह वहां किसी ड्रग या शराब से संबंधित मुद्दे के लिए नहीं हैं।

बायंस साल 2013 से अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं। एक ऐसा वक्त रहा है, जब उन्हें अपनी मां द्वारा चलाए संचालित एक संरक्षण के तहत भी रखा जा चुका है।

Created On :   18 Jun 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story