इन किरदारों से बनी मिर्जापुर खास, दूसरे सीजन में भी देखने मिल सकता है जलवा

Amazon Prime Famous Web Series Mirzapur Season 2 cast
इन किरदारों से बनी मिर्जापुर खास, दूसरे सीजन में भी देखने मिल सकता है जलवा
इन किरदारों से बनी मिर्जापुर खास, दूसरे सीजन में भी देखने मिल सकता है जलवा

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अमेजन प्राइम की फेमस वेबसीरीज मिर्जापुर का पहला सीजन सफल होने के बाद इसका दूसरा सीजन भी जल्द आने वाला है। साल 2020 में इसका दूसरा सीजन रिलीज हो जाएगा। दूसरे सीजन का टीजर देखने के बाद फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। ताकि वे फेवरेट किरदार को सीरीज में देख सकें। क्योंकि मिर्जापुर सीरीज हिट होने का मुख्य कारण उसके किरदार ही थे। आइए जानते हैं सीजन 2 के किरदारों के बारे में। 
 

Created On :   19 Nov 2019 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story