- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Ami Trivedi Can Be Play Dayaben's Character Of Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
दैनिक भास्कर हिंदी: ये हो सकती हैं शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' की नई 'दयाबेन'

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। छोटे पर्दे का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' की लीड एक्ट्रेस रही दिशा वकानी ने अब इस शो को करने से मना कर दिया है। मेकर्स इस समय नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं। अब खबर है कि मेकर्स ने दया बेन के कैरेक्टर के लिए ''पापड़ पोल'' फेम एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया है। बता दें दिशा को आखिरी बार शो में सितंबर 2017 में देखा गया था।
जब इस बारे में अमी त्रिवेदी से बात की गई तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया, लेकिन सूत्रों की मानें तो मेकर्स अमी त्रिवेदी को शो में लेने का सोच रहे हैं। इस शो को लेकर अमी का कहना है कि ''नहीं, मुझे इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया गया है, लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि ये रोल मुझे करना चाहिए। दयाबेन का करेक्टर मुझ पर सूट करेगा। अभी मुझे रोल ऑफर नहीं हुआ है। ना ही मेकर्स ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की है।''
दिशा वकानी का लंबा इंतजार करने के बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि वे नई दयाबेन की तलाश कर रहे हैं। असित ने कहा था कि ''मुझे नई दयाबेन की तलाश शुरू करनी पड़ेगी। कोई भी शो से बड़ा नहीं है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगा क्योंकि दयाबेन के बिना शो की फैमिली अधूरी है। हमने दिशा को छुट्टियां दीं, लेकिन हम हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते।''
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: KBC Season 11: हॉट सीट पर बैठने की कर लें तैयारी, इस बार हो सकती है आपकी बारी
दैनिक भास्कर हिंदी: अपने रिलेशन की खबरों पर ये बोलीं ऐरिका फर्नांडिस
दैनिक भास्कर हिंदी: इन रील लाइफ कपल्स को रियल लाइफ में हो गया है प्यार!
दैनिक भास्कर हिंदी: लिप लॉक पर ट्रोल हुए कसौटी के ये एक्टर्स, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: शरद पवार ने कहा - निर्विरोध हो काटोल विधानसभा उपचुनाव, एनसीपी के 6 और प्रत्याशियों की सूची में पार्थ को उम्मीदवारी