अमिताभ ने जन्मदिन के घर के बाहर उमड़े प्रशंसकों से माफी मांगी

Amitabh apologized to fans outside his birthday house
अमिताभ ने जन्मदिन के घर के बाहर उमड़े प्रशंसकों से माफी मांगी
अमिताभ ने जन्मदिन के घर के बाहर उमड़े प्रशंसकों से माफी मांगी
हाईलाइट
  • अमिताभ ने जन्मदिन के घर के बाहर उमड़े प्रशंसकों से माफी मांगी

मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसक हाथों में बैनर लिए हुए मात्र एक झलक पाने के लिए उनके घर (जलसा) के बाहर जुट गए। अमिताभ ने न मिल पाने के कारण उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगी।

अभिनेता ने सोमवार सुबह ट्वीट कर प्रशंसकों से न मिल पाने को लेकर माफी मांगी।

उन्होंने लिखाा, जो भी लोग कल जलसा आए थे .. और सड़कों पर बैनर लिए खड़े थे, उनसे मैं आज माफी मांगता हूं। उन सभी के प्रयासों के लिए मेरा धन्यवाद। मुझे अभी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है .. और देखभाल अनिवार्य है . इसलिए क्षमा कीजिएगा।

उन्होंने आगे लिखा, कल मैंने पहले ही काम शुरू कर दिया था और लौटते समय लोगों की शुभकामनाएं और तोहफों के जवाब दिए। यह मेरे लिए बहुत अच्छा रहा।

ब्लॉग पोस्ट के साथ महानायक ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट से तस्वीर भी साझा की।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   12 Oct 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story