अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन, गुडगांव में ली आखिरी सांस

अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन, गुडगांव में ली आखिरी सांस

डिजिटल डेस्क, मुंबई । अमिताभ बच्चन के समधी और श्वेता नंदा के ससुर राजन नंदा का निधन हो गया है। राजन नंदा ने गुड़गांव स्थित मेदाता हॉस्पिटल में रविवार को आखिरी सांस ली। राजन नंदा के बेटे निखिल नंदा श्वेता के पति हैं। राजन नंदा की फैमिली में बेटे निखिल नंदा और बहू श्वेता के अलावा पत्नी ऋतु नंदा और बेटी नताशा हैं। 

कपूर फैमिली से भी है रिलेशन 
राजन नंदा का बॉलीवुड की कपूर फैमिली से भी रिलेशन है। राजन नंदा की वाइफ ऋतु नंदा बॉलीवुड के सुपरस्टार राज कपूर की बेटी हैं। इस रिश्ते से वे रणबीर कपूर और करीना कपूर के फूफा भी थे। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा सहानी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा "आप हमेशा महान थे और रहेंगे। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। आपको बहुत मिस करेंगे अंकल।" 

वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी एक फैंस के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे राजन नंदा 
राजन नंदा ट्रैक्टर और दूसरे कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट फाइनेंस लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। वह जून 2005 से लेकर अगस्त 2006 तक कंपनी के एमडी भी रहे थे। इसके अलावा वह एस्कॉर्ट कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड के भी चेयरमैन रहे। 

Created On :   6 Aug 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story