- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
अमिताभ को आइसोलेशन में असाधारण प्रतिभा वाला काम न कर पाने का मलाल

हाईलाइट
- अमिताभ को आइसोलेशन में असाधारण प्रतिभा वाला काम न कर पाने का मलाल
मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि आइसोलेशन आपकी प्रतिभा को सामने लाता है। दिग्गज अभिनेता ऐसा क्यों मानते हैं, यह बताने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने शेक्सपीयर और न्यूटन के उदाहरण दिए।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, शेक्सपियर ने 1600 के दशक में प्लेग के दौरान अपने तीन सबसे महत्वपूर्ण नाटक आइसोलेशन में लिखे थे .. जिसे अब लॉकडाउन कहा जाएगा .. और गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज न्यूटन ने 1665 की महामारी के दौरान की थी।
हालांकि, अभिनेता ने पिछले तीन महीनों से आइसोलेशन में होने के बावजूद असाधारण प्रतिभा वाला कुछ भी न कर पाने के लिए खुद का मजाक उड़ाया।
उन्होंने कहा, मैं पिछले तीन महीनों से आइसोलेशन में हूं और कोई भी असाधारण प्रतिभा मुझमें उभरकर नहीं आई।