परिवार संग तस्वीर साझा कर अमिताभ बोले : हम आपकी दुआओं को सुनते हैं

Amitabh said by sharing the picture with the family: we listen to your prayers
परिवार संग तस्वीर साझा कर अमिताभ बोले : हम आपकी दुआओं को सुनते हैं
परिवार संग तस्वीर साझा कर अमिताभ बोले : हम आपकी दुआओं को सुनते हैं
हाईलाइट
  • परिवार संग तस्वीर साझा कर अमिताभ बोले : हम आपकी दुआओं को सुनते हैं

मुंबई, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ वाली अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को उनके व उनके परिवार के लिए दुआ करने के चलते शुक्रिया कहा है, जो हाल ही कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

अमिताभ सहित उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या को मुंबई में स्थित नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस पुरानी तस्वीर में, ये सितारें अपने प्रशंसकों को देखकर हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं।

इसके कैप्शन में अभिनेता लिखते हैं, टी 3598 - हम आपके प्यार को देखते हैं..आपकी दुआओं को सुनते हैं..आभार जताने और शुक्रिया कहने के लिए हम अपने हाथ जोड़ते हैं।

Created On :   19 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story