अमिताभ ने साझा की स्वामी विवेकानंद के रूप में जया की तस्वीर

Amitabh shared Jayas picture as Swami Vivekananda
अमिताभ ने साझा की स्वामी विवेकानंद के रूप में जया की तस्वीर
अमिताभ ने साझा की स्वामी विवेकानंद के रूप में जया की तस्वीर
हाईलाइट
  • अमिताभ ने साझा की स्वामी विवेकानंद के रूप में जया की तस्वीर

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपनी पत्नी जया बच्चन की एक पुरानी तस्वीर साझा की जिसमें वह स्वामी विवेकानंद के वेश में नजर आ रही हैं।

तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, जया..बंगाली फिल्म डाक्तार बाबू में विवेकानंद का किरदार निभाया था..फिल्म पूरी नहीं हो सकी।

इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, अतुलनीय।

एक ने लिखा, खूबसूरत।

इससे एक दिन पहले, अमिताभ ने शूजीत सरकार की आगामी फिल्म गुलाबो सिताबो के सेट से एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की थी। फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी हैं।

उन्होंने इसके साथ लिखा था, आज शॉर्ट फॉर्म के इस जमाने में गुलाबो सिताबो का नाम गिबो सिबो है..आखिरी बार कभी खुशी कभी गम को के3जी नाम दिया था।

Created On :   5 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story