जो भूमिकाएं चुनी, उनमें बिल्कुल फिर रही : भूमि

Among the roles I chose, there was another one: Bhoomi
जो भूमिकाएं चुनी, उनमें बिल्कुल फिर रही : भूमि
जो भूमिकाएं चुनी, उनमें बिल्कुल फिर रही : भूमि
हाईलाइट
  • जो भूमिकाएं चुनी
  • उनमें बिल्कुल फिर रही : भूमि

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)। सांड की आंख, बाला और पति पत्नी और वो जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडणेकर का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जो भी भूमिकाएं चुनी हैं, उसमें बिल्कुल फिट साबित हुई हैं।

भूमि ने कहा, मैंने जिन किरदारों को चुना, उनमें मैं पूरी तरह फिट साबित हुई और इसके लिए मैं दर्शकों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। एक कलाकार के तौर पर, सिर्फ आपके काम का तरीका ही फिल्म की सफलता के साथ जुड़ा रहता है और बेहतर काम के साथ परिणाम और बेहतर मिलते हैं। मैं सच में आभारी हूं कि दर्शकों और आलोचकों को मेरा अभिनय पसंद आया। मुझे आशा है कि मैं बेहतर काम करना जारी रखूंगी और अच्छी कहानियों का चुनाव करूंगी।

साल 2020 में भूमि दुर्गावती और डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में नजर आएंगी। वहीं उन्होंने करण जौहर की फिल्म तख्त के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी है।

Created On :   9 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story