नई शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान अनंगशा घंटों क्यों रोई
- नई शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान अनंगशा घंटों क्यों रोई
मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। मिर्जापुर वेब सीरीज से मशहूर अभिनेत्री अनंगशा बिस्वास ने कहा कि शार्ट फिल्म प्रतिबिंब : ए रिफ्लेक्शन में शूटिंग करना उनके लिए आसान नहीं था, क्योंकि यह शार्ट फिल्म बाल शोषण के गंभीर विषय से संबंधित था।
अनंगशा ने खुलासा किया कि जब वे शूट के दौरान सेट पर थी तो घंटों रोई थी।
अनंगशा ने आगे कहा, यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। फिल्म में कोई डायलॉग नहीं है, यह फिल्म भावनाओं पर आधारित है। इसमें हम सब बाल उत्पीड़न पर रोशनी डालने का प्रयास कर रहे हैं कि कैसे उन बच्चों को उनके जीवन में उनकी पसंद प्रभावित करती है। मैं इस दृश्य को शूट करने के बाद अपने वेनिटी वैन में बैठ कर घंटो रोई।
अनंगशा ने इससे पहले बंधक और मैया 2 जैसे शो में अभिनय किया है। वह अभी मिर्जापुर के दूसरे सीजन के लिए तैयार हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म लव शव ते चिकन खुराना और बेनी बाबू में भी काम किया है।
Created On :   20 March 2020 9:31 AM IST